Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जीआईएस जसरापुर में सम्मान समारोह व मातृत्व दिवस का आयोजन

खेतड़ी झुंझुनूं 16 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

जसरापुर स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार, 28 अप्रैल 2024 को जीआईएस टेलेंट सर्च एवं अड्मिशन टेस्ट का आयोजन हुआ। प्राचार्य राकेश लांबा ने बताया कि इस प्रकार की टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन इस क्षेत्र की एक अनूठी पहल है । जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तलाशना है । इस परीक्षा में क्षेत्र की अलग-अलग स्कूल्स के 601 विद्यार्थियों ने भाग लिया । गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन सम्पत बेनीवाल व सेक्रेटरी डॉ. ललित अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं प्रोत्साहित करने के लिए आज दिनांक 16 मई 2024 को सम्मान समारोह एवं मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया । परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त करने वाले 235 विद्यार्थियों को स्कालरशिप, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा माताओं को समर्पित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई । अभिभावक माताओं के लिए भी आकर्षक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ । मातृत्व दिवस के उपलक्ष में सभी माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया । हब के निदेशक के. सतेन्द्र ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि एक अच्छे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन, शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन, नवाचार व आधुनिक तकनीकी का प्रयोग बहुत आवश्यक है । जीआईएस गुढ़ा गोड़जी के प्राचार्य ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि एक आधुनिक शहरी विद्यालय जैसी सुविधायें देने वाला खेतड़ी क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय जीआईएस, जसरापुर है । जो आपके नोनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है । अंत में प्राचार्य राकेश लांबा ने सभी रैंकर्स को बधाई देते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सुशील बेनीवाल, पी के बराला, सुभाष बेनीवाल, उमंग अग्रवाल , निवेदिता अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल व सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत