हर महीने की एक तारीख को अवकाश रखेंगे ई मित्र संचालक व बुक डिपो

संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं राजस्थान।

गुढ़गौड़जी। कस्बे के ई मित्र व बुक डिपो संचालकों की बैठक हुई जिसमें प्रत्येक महीने की एक तारीख को प्रतिष्ठान का अवकाश रखने निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया की कोई भी ई मित्र यूनियन के खिलाफ एक तारीख को प्रतिष्ठान खोलता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौके पर जयप्रकाश, मोहित, राकेश, भूपेंद, सहीराम, संदीप, विजेंद्र, अनिल, कैलाश सहित काफी ई मित्र संचालक तथा बुक डिपो संचालक थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत