बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए झुंझुनू जिला प्रशासन सर्तक

झुंझुनूं 28 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

जिले में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्थाओं के लिए बनी कार्य योजना
गौशालाओं में भी चारे सहित अन्य व्यवस्था रखने के निर्देश 
जिले मे गर्मी से बचाव के लिए जिला प्रशासन सर्तक और गंभीर है। आमजन के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी जिला प्रशासन ने प्रभावी कार्य योजना बनाकर उसे लागू भी करवा दिया है। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले के सभी अधिशाषी अधिकारियों को नगर निकायों एवं विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक गांव, ढाणी, आम रास्तों एवं अन्य जगहों पर जहां बेजुबान पशु -पक्षी इक्कत्रा होते है वहां पर पहले से बनी पानी संग्रहण के सोर्स को संबंधित स्वयं के या भामाशाहों के सहयोग से उनमें पानी की आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जानवरों को पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए जिलेवासियों को भी आगे आकर बेजुआन जानवरों की जान बचानी चाहिए। इसी कडी में जिले भर में सकारात्मक मौहल्ल के बीच इस कार्य में लोग भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी प्रकार जिला कलक्टर ने गौशालाओं के संचालकों को भी हीट वेव को देखते हुए अपनी गौशालाओं में प्रशासन एवं भामाशाहों के सहयोग से चारे एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत