Search
Close this search box.

ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क 15 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर

राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के तत्वाधान में 15 मई से आयोजित 15 दिवसीय नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का 29 मई को समापन हुआ।
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि इस शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज रहे तथा अध्यक्षता सी.ए एम.एल मित्तल ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक व जिला खेल अधिकारी अभिषेक पवार तथा सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भीम सिंह चौहान व जिला मंत्री उमेश पाराशर व शहर भाजपा महामंत्री दीपक शर्मा व गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद कुमारी रहे तिवारी ने यह भी बताया कि यह शिविर पिछले 15 दिन से लगाया जा रहा है इस शिविर में लगभग 176 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन भीषण गर्मी होने कारण 140 खिलाड़ी ही रेगुलर भाग आ रहे थे इस शिविर के दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी व बीसीसीआई के मान्यता प्राप्त कोचो भरतपुर में आकर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकिया सिखाएं तथा संघ द्वारा विगत 15 दिन लगातार सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार व बॉल एव क्रिकेट की समस्त सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही थी समापन समारोह के दौरान जिला संघ द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित गए एवं सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व हर संभव मदद करने का वादा भी किया इसी शिविर में कुछ प्रतिमाएं बेहतरीन पाई गई जो कि आगामी दिनों में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलती नजर आएंगे समापन समारोह के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया व अजय कुमार शर्मा संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता एवं सदस्य नाहर सिंह, विनोद शर्मा, बीनू सिंह,मंगल सिंह,राजेश गुप्ता, करतार सिंह ,देवांश सिंह, रईस ख़ान एस.आर क्रिकेट एकेडमी के संचालक अवदेश खटाना चयनकर्ता नरेश खत्री,सूरज शर्मा,लंकेश सियाराम आरसीए के अंपायर प्रेम सिंह व आरसीए के स्कोरर पंकज गोयल तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया एवं लोहागढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश लवानिया तथा भास्कर के खेल संवाददाता धर्मेंद्र बघेल व अधिक संख्या में खिलाड़ियों के परिवारजन एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत