Search
Close this search box.

भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की अनुपालना में हो मतगणना प्रक्रिया -डॉ. वेंकटाचलम

कोटा राजस्थान 03 जून

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियोजित सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. वेंकटाचलम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 4 जून को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना से जुड़ी समस्त प्रक्रियाओं का संचालन भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की अनुपालना में किया जाए।
डॉ. वेंकटाचलम सोमवार को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान (सिआम) के ऑडिटोरियम में आयोजित मतगणना से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना से जुड़ा प्रत्येक कार्मिक एवं अधिकारी अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करे। मतगणना केन्द्रों पर समस्त तैयारियां पूरी हों एवं कार्मिक समय पर मतगणना स्थल पहुंचें। किसी भी तरह की विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से सामान्य पर्यवेक्षक को दी जाए।
मतगणना से जुड़े दूसरे सामान्य पर्यवेक्षक श्री संतोष कुमार ने भी मतगणना प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए पूरी करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 26 अप्रेल को मतदान की प्रक्रिया जिस प्रकार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से पूरी हुई है 4 जून को होने वाला मतगणना का कार्य उससे भी बेहतर ढंग से करें। मतगणना के दौरान समस्त कार्मिक सावधानी के साथ कर्तव्य निर्वहन करें एवं किसी तरह की परेशानी होने पर रिटर्निंग ऑफिसर की जानकारी में लाएं।
प्रशिक्षण के दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश चन्द्र दाधीच एवं डॉ. अनिल कुमार खत्री ने पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, कंट्रोल यूनिट की सील जांच, फार्म 17 सी में एंट्री तथा ईवीएम-वीवीपेट सहित पूरी मतगणना से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत