असाध्य रोगों को निजात पाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा कारगरः बैरवा

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

निशुल्क स्वर्ण प्रॉशन एवं चिकित्सा शिविर में 102 रोगियों को दिया परामर्श
बारां 9 जून। राजकीय आयुर्वेदिक चल चिकित्सा इकाई बारां द्वारा प्रति माह की भांति रविवार को ओमप्रकाश व्यास मानव सेवा समिति के सौजन्य से स्वर्ण प्राशन एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरिशंकर मीणा ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि विधायक राधेश्याम बैरवा थे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी आयुर्वेद चिकित्सा का महत्व कम नहीं हुआ है। असाध्य रोगों को जड़ से ख्त्म करने के लिए आयुर्वेद पद्धति कारगर होती है। इसलिए हमें आयुर्वेद को बढ़ावा देना चाहिए। विधायक ने भी इसके लिए पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही चल चिकित्सा के शतिग्रस्त भवन के लिए विधायक कोष से सहयोग करने भरोसा दिलाया। समाजसेवी एवं भामाशाह बारां नागरिक बैंक के पूर्व चेयरमैन जयनारायण हल्दिया ने भी भवन के विस्तार एवं विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं समाजसेवी जगदीश सिंघल ने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित कर आमजन को लाभ पहुंचाना चाहिए। वे भी इसमें पूर्ण सहयोग करेंगे। उप निदेशक डॉ. रमेश कुमार सावंत ने कहा कि चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरिशंकर मीणा द्वारा लगातार 3 वर्षों से प्रत्येक माह स्वर्ण प्रॉशन शिविर आयोजित कर बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है एवं अर्श, मस्सा, भगंदर की क्षारसूत्र चिकित्सा एवं चर्म रोगों में अग्निकर्म चिकित्सा व लीच थैरेपी द्वारा आमजन का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने शिविर की सफलता व रोगियों की भीड़ को देखते हुए निकट भविष्य में विभाग द्वारा भी इसके लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आमजन की भागीदारी अधिकाधिक होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह हाड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि समाज सेवी श्यामलाल गोयल व नंदकिशोर गुप्ता शिविर के आयोजन में निरंतर सहयोग मिलता रहा हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मीणा ने बताया कि शिविर में 234 बच्चों को स्वर्ण प्रॉशन ड्रॉप पिलाई गई। वहीं 102 रोगियों की निशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श दिया गया। उन्हें औषधियां भी वितरित की गई। शिविर में अर्श भगंदर, चर्म कील आदि रोगों की चिकित्सा की गई। वहीं हीमोग्लोबिन व शुगर की जांचें की गई। इससे पूर्व अतिथियों का मानव सेवा समिति सदस्य अंशुल व्यास, वीरेंद्र शर्मा, पीयूष शर्मा व चिकित्सालय स्टाफ ने माल्यार्पण कर व साफाबंधी कर स्वागत किया। शिविर में डॉ. अजय सिंह, डॉ. प्रेरणा. कंपाउंडर शंकरलाल सेन, शिवशंकर नागर, विष्णु प्रसाद, गौतम सिंह, योग शिक्षक दिव्या गिरी, श्याम िंसंह, सुरेन्द्र मेहता, महेंद्र गोयल, गंगाधर मीणा आदि ने सेवाएं दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत