ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)
बूंदी 18जून। ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी निर्जला एकादशी के पावन पवित्र अवसर पर खोजगेट रोड़ स्थित माता श्री वैष्णोदेवी मन्दिर के बाहर श्री पंजाबी जन सेवा समिति के द्वारा शीतल पेय की स्टाल लगाई गई।
समिति के अध्यक्ष रविंद्रकुमार वधवा, उवाध्यक्ष राजेश आनन्द ने बताया कि मातेश्वरी के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष निर्जला एकादशी पर श्री पंजाबी जन सेवा समिति बुंन्दी के द्वारा आयोजन किया जाता है इसमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होता है सभी मिलकर सेवा करते है।
सेवादारों में रविंद्रकुमार वधवा, राजेश आनन्द,भीमसेन आहूजा, वीरेंद्र कपूर,अशौक अजमानीं,विक्रम आनन्द,मन्दिर के पुजारी पं. संदीप चतुर्वेदी, राजेन्द्र अजमानीं,जितेंद्र पाहुजा, मनीष बग्गा,भारत भूषण साहनी,राजेन्द्र सालूजा सहित समिति के सभी सदस्य अवस्थित थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 63