ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग
चरणबद्ध रूप से आमजन की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
4 जुलाई। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन डीग आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर सेवा वितरण के संकल्प के परिणाम अब धरातल पर मूर्त रूप लेने लगे हैं। पात्र व्यक्तियों के कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हुए जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं एवं निस्तारण के गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार के समझौते को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिला कलेक्टर गुरुवार को ग्राम पंचायत सांवई में जनसुनवाई के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। कलेक्टर ने आमजन को पानी, बिजली, चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से संपूर्ण राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं से अवगत करवाने एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। जिला कलेक्टर ने बारी-बारी से प्रत्येक ग्रामीण की समस्याएं सुन गांव व ग्रामीणों की स्थिति, विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।जनसुनवाई में घरेलू विद्युत कनेक्शन के बिल सही करवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किस्त दिलवाने, चंबल कनेक्शन दिलवाने बाबत, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने, सिंचाई विभाग के नालों को सफाई एवं गड्ढों को भरवाने के संबंध में प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त प्रकरण की जांच करते हुए तत्काल ही आमजन की समस्या का निराकरण करवाए। इस दौरान कुल 34 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।संबंधित प्रकरणों में टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है । जिला कलेक्टर ने मुड़िया पूनो मेला के तैयारियों के संबंध में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। श्रीमति भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी मेले में श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रवेश और निकास की व्यवस्था करे तथा एसडीओ, एसएचओ एवं बीडीओ मेले में मुनासिब आवागमन की जगह सुनिश्चित करते हुए कचरा निस्तारण, बिजली, पानी, छाया, सीसीटीवी, मोबाइल शौचालय, पर्याप्त अग्नि शामक दल, बैरिकेडिंग, जगह-जगह सूचना बोर्ड, लोगों की संख्या बढ़ने की स्थिति में प्रवेश बिंदु पर उन्हें रोकने, श्रद्धालुओं के लिए क्या करें और क्या न करें के बोर्ड एवं पूर्ण साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस एवं दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है । जनसुनवाई में उन्होंने सभी विभागों को कम से कम 5 हजार पौधे लगाने को कहा है। जनसुनवाई के पश्चात श्रीमति भारद्वाज ने ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग में पैदल चलकर राजकीय कार्यालयों एवं भवनों का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पूंछरी का लोठा का भी निरीक्षण किया गया एवं मौके पर पहुंचकर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गई। डीएम ने जलभराव एवं गंदगी को देखते हुए संबंधित सेक्रेटरी और बीडीओ को निर्धारित समय सीमा में कार्यों को दुरुस्त करने को कहा है। इस दौरान विश्राम स्थल कौथरा मोड़ एवं शिक्षा विभाग का भवन नवीकरण का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरतपुर शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, तहसीलदार जुगीता मीणा, विकास अधिकारी आरती गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।