Search
Close this search box.

प्रभारी मंत्री गौतम कुमार के समक्ष ऑक्सीजन की कमी से मौत की जांच का उठाया मुद्दा

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

अस्पताल में मरीज मर रहे रोज और जिम्मेदार एसी में कर रहे मौज: राकेश नायक

भाजपा नेता राकेश नायक ने कोटा के प्रभारी मंत्री गौतम कुमार से सर्किट हाउस में मिलकर हाल ही में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई युवक रोहित सुमन की मृत्यु की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल में बल्ड बैंक स्थापित करने की मांग की है। नायक ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े आधुनिक अस्पताल न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से युवक की मृत्यु होना दुर्भग्यपूर्ण है साथ ही रात के समय या अवकाश के दिन कोल पर विशेषज्ञ चिकित्सक भी अस्पताल नही आते है और इमरजेंसी में वरिष्ठ चिकित्सक नही होकर सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर के भरोसे ही इलाज किया जाता है जिससे कई बार मरीजों की जान पर आफत आ जाती साथ ही न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फायर सेफ्टी उपकरण पूरी तरह खराब हो चुके है साथ ही स्टाफ की कमी से भी इलाज प्रभावित होता है। नायक ने बताया की कोटा शहर के मध्य में स्थित रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल में ब्लड बैंक नही होने से गंभीर डिलिवरी वाले मरीज के परिजन ब्लड के लिए इधर उधर भटकते रहते है उससे मातृ और शिशु की जान पर भी खतरा बना रहता है।भाजपा नेता चिराग भार्गव ने बताया की प्रभारी मंत्री गौतम कुमार ने मौके पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या संगीता सक्सेना को सुधार के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर मनु प्रताप, अमरदीप शर्मा,आलोक गोयल,मोनू पांचाल,लोकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत