ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान
कुपोषण मुक्त बारां बनाने में सहयोग की ली शपथ
बारां, 4 जुलाई। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरूवार को शहर के श्रीराम स्टेडियम से सम्पूर्णता अभियान तथा हरियालो म्हारो बारां महाअभियान की सफलता के लिए आमजन को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए विशाल जनचेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल संकुल में रैली के समापन पर जिला कलक्टर तथा अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कलक्टर तोमर ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित बच्चों को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने का संकल्प भी दिलाया। साथ ही सम्पूर्णता अभियान के तहत आशान्वित जिलों तथा ब्लॉक के लिए चिन्हित संकेतकों की शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए आमजन से पूर्ण सहयोग की अपील भी की।
सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों में सुधार के लिए है सम्पूर्णता अभियान
जिला कलक्टर तोमर ने कहा की नीति आयोग भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के क्रम में ‘‘सम्पूर्णता अभियान’’ 4 जुलाई से 30 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत आशान्वित जिला एवं ब्लॉक से संबंधित 6 चिन्हित इंडीकेटर्स में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। सम्पूर्णता अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम 5 जुलाई को जिला परिषद सभागार में दोपहर 12ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की ओर से सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों में सुधार के लिए चयनित देश भर के आशान्वित 112 जिलों एवं 500 ब्लाक में बारां जिला तथा किशनगंज ब्लॉक भी शामिल है। अभियान के तहत स्वास्थ्य पोषण, कृषि, शिक्षा एवं सामाजिक विकास से सम्बंधित संकेतक सम्मिलित हैं।
18 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे
कलक्टर तोमर ने कहा कि सशक्त बारां अभियान की पहली कड़ी के रूप में चलाये जा रहे हरियालो म्हारो बारां अभियान के माध्यम से बारां जिले में लगभग 18 लाख पौधे अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थियों व जनसहयोग से लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान भी चलाया जाएगा जिसके तहत आज हज़ारों की संख्या में बच्चों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने का संकल्प भी लिया है। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा नगरी – बारां को हरा-भरा बनाने के लिए आंगनबाडी केन्द्र, कार्यालयों, विद्यालयों, खेल मैदानांे, सड़क के किनारांे, बांध-तालाबों की पाल पर व चारागाहों, मन्दिर परिसर, खाली पड़ी भूमि व सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ 28 जुलाई को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाना है। रैली में नगरपरिषद परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों राजकीय व निजी विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कर्मचारी, आशा सहयोगिनी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। प्रातः 8 बजे रैली श्रीराम स्टेडियम से प्रारम्भ होकर चारमूर्ति सर्किल होते हुए खेल संकुल में समापन हुआ।
इस अवसर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् रामावतार गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी बारां पूजा मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह, सीएमएचओ डॉ.सम्पतराज नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात किशनगंज के हनोतिया में वन विभाग द्धारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला कलक्टर तोमर ने सहभागिता दी।