ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग
5 जुलाई 2024 । तालुका विधिक सेवा समिति डीग की अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरोज मीना की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर डीग में 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के बारे में विचार विमर्श के लिए मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रीलिटिगेशन मामलों की सुनवाई के लिए एसबीआई बैंक, केनरा बैंक,बैंक ऑफ़ बडौदा, पी,एच,इड़ी.विभाग जेवीवीएनएल विभाग एवं बीएसएनएल विभाग के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया इसके साथ ही क्लेम प्रकरणों के निस्तारण के लिए क्लेम अधिवक्ता रमाकांत शर्मा,गोपाल परमार से भी लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया । इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, आनंद प्रकाश पटेल, प्रवीण चौधरी, राकेश खंडेलवाल, विक्रम सिंह सचिव अंकुर शर्मा कोमल सिंगल राधावल्लभ, हरिओम, बाबू सिंह आदि न्यायिक कर्मचारी गण सहित काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित रहे ।