डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसमैन लीग की डीग तहसील व नगर तहसील के चुनाव की तिथि घोषित

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

भरतपुर 08 जुलाई 2024

डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग के तत्वाधान में डीग तहसील का चुनाव पंचायत समिति डीग पर सुबह 10 बजे और नगर तहसील का चुनाव सैनिक आराम ग्रह पर दोपहर 1 बजे दिनांक 11/07/2024 को होना तय हुआ है जो की कर्नल ओमवीर सिंह और उनकी कमेटी की निगरानी में आयोजन किया जाएगा । प्रवक्ता विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग में तहसीलों के अध्यक्ष, सचिव, एवम् कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना तय हुआ है जो भी सदस्य चुनाव लडना चाहता है वह चुनाव स्थल पर समय पर आकर आवेदन कर सकते है । किसी पद पर चुनाव लडने बाला व्यक्ति उसी तहसील का होना चाहिए ।

चुनाव में डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग का कार्ड या  फिर रसीद होना आवश्यक है, इसके बिना वोट डालने का वह पात्र नही होगा जो डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग का सदस्य नहीं होगा वह मतदान नही कर सकता है । प्रत्याशी और वोटर अपनी ही तहसील में चुनाव का हिस्सा हो सकता है, अन्य तहसील में नही । चुनाव के दौरान आधार कार्ड, आई कार्ड और लीग का कार्ड होना अनिवार्य है । एक से अधिक प्रत्याशी होने पर चुनाव वोटिंग के आधार पर होगा । एक होने पर निर्विरोध चयन किया जाएगा ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत