ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
8 जुलाई । डीग
मुड़िया पूनो मेला एवं बाढ़ राहत कार्यों की भी हुई समीक्षा
जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने कहा कि वृक्षारोपण को जन-जन की प्राथमिकता बनाने के लिए अधिकारी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पौधा रोपण का कार्य पूर्ण करे एवं वन जल अमृत अभियान के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में अर्जित करे। उन्होंने कहा कि वन जल अमृत अभियान का प्रभारी सचिव वी सरवन कुमार द्वारा भी समीक्षा किया जा चुका हैं। सचिव ने अभियान के तहत जिले में वृक्षारोपण के कार्यों को नियमतर सराहा है। इसे देखते हुए अधिकारी बचे हुए कार्यों को जल्द ही पूरा करे एवं आमजन के बीच भी वृक्षारोपण के लिए जागरूकता पैदा करे ताकि डीग में अधिकाधिक वृक्षारोपण संभव हो सके । श्रीमति भारद्वाज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में एक बैठक में अधिकारियो को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार डीग को राज्य में वृक्षारोपण में नंबर वन बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास की सख़्त आवश्यकता है। आम नागरिकों के लिए वृक्षारोपण सहज बनाने हेतु वन विभाग द्वारा न्यूनतम दरों पर पौधे दिए जा रहे जिसका उपयोग करते हुए आमजन वृक्षारोपण कर सकते है। इसके साथ ही नागरिक https://geot.geoplanetsolution.in पर जाकर अपने द्वारा किए गए वृक्षारोपण को जियो-टैग कर सकते हैं। जियो टैग डेटा में आमतौर पर अक्षांश और देशांतर निर्देशांक शामिल होते हैं, हालांकि इसमें ऊंचाई और स्थान के नाम भी शामिल हो सकते हैं। यह पौधे को ट्रैक करने और उसके स्वस्थ विकास को सुनिश्चित करने में मदद करेगा । बैठक में जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, खनिज विभाग, वन विभाग, नगर परिषद/नगर पालिका, राजीविका, जलग्रहण विकास विभाग एवं उधानिकी विभाग को वन जल अमृत अभियान में अहम भूमिका निभाने को कहा है। जिला रसद अधिकारी को डीग के समस्त गैस एजेंसी में वृक्षारोपण करने को कहा गया है। वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी को भी गौशाला में पेड़ लगाने के समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं । सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक विकास शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को वृक्षारोपण के पश्चात जियो टैगिंग की प्रक्रिया से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग के तहत वृक्षारोपण के बाद अधिकारी वृक्ष का फोटो लेकर संबंधित ऐप में ओटीपी के माध्यम से जियो टैग कर सकते हैं। उन्होंने विभाग की जानकारी, पौधे की ऊंचाई इत्यादि जरूरी मापदंडों को भी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। इस दौरान अधिकारियों को गत बैठकों में दिए गए दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। श्रीमती भारद्वाज ने बाढ़ राहत के कार्यों एवं जिले में आयोजित होने जा रहे मुड़िया पूनो मेला की समीक्षा करते हुए समुचित संख्या में सिविल डिफेंस के कार्मिक, गोताखोर, नाव लगाने एवं मोटर बोट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान डीग के बांधो की स्थिति की भी समीक्षा की गई। नगर परिषद से जिले में जर्जर हो चुके राजकीय भवनों की सूची मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही खनिज एवं परिवहन विभाग को अवैध खनन को लेकर नवीनतम डाटा मुहैया करवाने को कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए विद्यालयों में छात्रों की आवश्यक स्वास्थ्य जांच को समय पर करवाने की बात कही गई । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी, तहसीलदार जुगिता मीणा, विकास अधिकारी आरती गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।