Search
Close this search box.

समाजसेवी लोकेश गुप्ता ने पौधारोपण करके और जूट के बैग बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

वृक्षारोपण करके और प्लास्टिक त्यागकर जूट का प्रयोग करने से वातायरण होगा शुद्ध यही हमारा युद्ध : लोकेश गुप्ता

कोटा शहर के प्रबुद्ध समाजसेवी लोकेश गुप्ता ने अपने जन्मदिन को अनोखे ढंग से मनाते हुए पौधारोपण करके सदेव उनकी रक्षा और पोषण करने की जिम्मेदारी ली साथ ही बाजारों में जाकर प्लास्टिक के कैरी बैग को त्यागने की अपील करते हुए जूट से बने बेग वितरित कर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के कारण वर्षा की कमी और पृथ्वी के तापमान में वृद्धि होना अत्यधिक चिंताजनक विषय है और हम सब जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए इसीलिए जन्मदिन पर अन्य सेवा कार्यों के साथ विशेष रूप से पौधारोपण करके आजीवन उसके पोषण और रक्षा की जिम्मेदारी ली साथ ही सुभाष नगर स्थित बाजार में साथियों के साथ जाकर लोगो से प्लास्टिक के कैरी बैग त्यागकर इनके स्थान पर जूट से बने बेग प्रयोग करने की अपील के साथ साथ आमजन को जूट के केरी बेग भी वितरित किए। गुप्ता ने बताया कि पोधो के रोपण से पर्यावरण में ऑक्सीजन की वृद्धि होगी और तापमान में कमी आयेगी इसी प्रकार प्लास्टिक को त्यागने से पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और जूट की खेती करने वाले किसान भाइयों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। लोकेश गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सेवा कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर श्याम सलोना,अनुराग कासट, अभिषेक शर्मा,लक्की बंसल,रमेश राठौड़,राकेश नायक,नवीन खत्री,सुनील पांचाल,मो आई पांचाल,आलोक गोयल,मनीष शर्मा,मनु प्रताप आदि गुप्ता के साथ रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत