ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
अपने हर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाए पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं,राजेश खोईवाल
बूंदी मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि समाजसेवी टीकम जैन के जन्मदिन पर नीम का पौधा भेटकर पौधारोपण करवाया और एक जन्मदिन एक पौधा लगाओ अभियान की शुरुआत की
जन्मदिन की अवसर पर 150 से लेकर ₹1000 तक का चेक काटकर फिजूल खर्च करते हैं इसकी जगह 20 से 50 रुपए का नीम का बाढ़ का पीपल का आम का जामुन में से अगर एक पौधा लगाते हैं तो हम पर्यावरण को सुरक्षित कर वायु मंडल का वातावरण शुद्ध बना सकते है खोईवाल ने बताया की पर्यावरण को सुरक्षित व शुद्ध रखने के लिए हमें पौधे लगाना अति आवश्यक है एवं मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता मानव हित में व जनहित में कार्य करने को हमेशा तत्पर रहते हैं और मानव हित में पर्यावरण को सुरक्षित व शुद्ध करना सबसे पावन और पुनीत कार्य है इसलिए मानव सेवा समिति द्वारा एक जन्मदिन एक पेड़ लगाओ अभियान की शुरुआत की है
खोईवाल ने बताया की पिछले वर्षों में हमने वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के दौर में देखा हे की ऑक्सीजन को लेकर कितनी हाहाकार मची थी कई जगह चार गुना 5 गुना दाम में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की गई थी जबकि प्रकृति हमें पेड़ पौधों के माध्यम से सदियों से मुफ्त में ऑक्सीजन देती आई है लेकिन पिछले कुछ दशकों से आधुनिकता के नाम पर पेड़ों की कटाई व वनों का घटता छेत्र फल के कारण हवा में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है एवं वर्तमान में भीषण गर्मी का जो सामना हमने किया है यह भी पेड़ों की कटाई की वजह से ही ग्लोबल वार्मिंग के रूप में देखने को मिल रहा है और आगे हमें इस प्रकार की महामारी व भीषण गर्मी से बचने के लिए देश दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाना अति आवश्यक है और पौधा लगाकर उसका पालन पोषण कर उसको पेड़ के रूप में विकसित करने पर हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमारा शुद्ध वायु व शुद्ध वातावरण देने का सपना साकार हो सकेगा अगर एक व्यक्ति अपने एक जन्मदिन पर 1 पौधा लगता है तो अपने जीवन काल में सो पेड़ लग जाएंगे अगर 140 करोड़ देशवासी इस अभियान से जुड़ते हैं तो देश की संख्या से 100 गुना पेड़ पौधे आगामी पीढ़ी को हमारी ओर से उपहार स्वरूप शुद्ध वायु व शुद्ध वातावरण के रूप में मिलेगा जो उनके भविष्य को व जीवन को सुरक्षित करने में हमारा अहम योगदान रहेगा
सांस हो रही काम आओ पेड़ लगाए हम
सभी से राजेश खोईवाल ने सभी देश वासियों से निवेदन किया ही की अपने हर जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाए यह आपका अपनी आगामी पीढ़ी के लिए जीवन सुरक्षित करने का पुनीत उपहार होगा इस दौरान छात्रावास अध्यक्ष हनुमान भी एक मानव सेवा समिति शहर अध्यक्ष सूरज राठौर सुरक्षा प्रभारी सोनू डगोरिया समाजसेवी रवि कुमार हनुमान राठौर सूरज प्रकाश वैष्णव राहुल भील एडवोकेट राकेश वर्मा पूर्व ग्रामीण छात्र संघ अध्यक्ष हेमराज मीणा आदि मौजूद रहे