पूंछरी में परिक्रमा देने आए हुए श्रद्धालुओं को लोक कलाकारों द्वारा दिखाई जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ब्रज संस्कृति की झलक

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

डीग, 19 जुलाई।

डीग जिले में मुड़िया पूर्णिमा के मौके पर जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज की ओर से जारी निर्देश पर पूंछरी का लौठा में लोक कलाकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है।पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन डीग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18.07.2024 से 21.07.2024 तक लोककलाकारों द्वारा पूंछरी डीग में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के अंतर्गत शहनाई वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य, मयूर नृत्य, फूलों की होली, लोकगीत, चरी नृत्य, भवाई नृत्य, चरकुला नृत्य, कालबेलिया नृत्य, बम वादन व लंगावादन इत्यादि कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी ।उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी ने बताया कि राष्ट्र के विभिन्न जगहों से आ रहे श्रद्धालुओं को ब्रज क्षेत्र के सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराने के लिए जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज के निर्देशन में उक्त प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किया गए मंचों पर लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे और नृत्य-गायन-वादन की अनेक विधाओं के जरिए गोवर्धन परिक्रमा का महत्वपूर्ण पड़ाव पूंछरी में त्रेतायुग सा दीदार कराएंगे। इनमे से नदबई के नवीन शर्मा, बहज़ के धीरज सिंह, मथुरा के बैजू, निवाई, टोंक के राम प्रसाद एवं बाड़मेर के गौतम परमार कच्ची घोड़ी सहित विभिन्न प्रस्तुतियां प्रदर्शित करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत