भरतपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय तूफानी दौरे पर हैं । शर्मा 11 अक्टूबर शुक्रवार को भरतपुर आएंगे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा अधिकारियों की बैठक लेकर जनसुनवाई भी करेंगे । जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के अनुसार मुख्यमंत्री 11 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे झील का बाड़ा पहुंचकर कैला देवी मंदिर के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा झील का बाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1ः20 बजे एमएसजे कॉलेज स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1.30 सर्किट हाउस, दोपहर 2 बजे आरबीएम अस्पताल पहुंचकर नवीन आरबीएम अस्पताल भवन निर्माण एवं विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात लोहागढ़ किला स्थित किशोरी महल के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण, नई मण्डी कुम्हेर गेट से हीरादास प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण, काली की बगीची से शास्त्री पार्क प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण, एक्वेरियम व बायोलोजिकल पार्क, केवलादेव एवं शास्त्री पार्क के विकास कार्य तथा नवीन बस स्टैण्ड के विकास कार्यों का निरीक्षण के साथ ही अन्य विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेकर सांय 7 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे । जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा 12 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 10 बजे से स्थानीय सर्किट हाउस में आमजन की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा दोहपर 1.15 बजे एमएसजे कॉलेज स्थित हैलीपेड से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा