Search
Close this search box.

बूंदी महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने मोतीमहल मे विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर पूरी विधि विधान से शस्‍त्रों की पूजा की

बूंदी 12 अक्टूबर।
असत्‍य पर सत्‍य की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयादशमी आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन आज कई वर्षों से शस्‍त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। इसी के तहत आज बूंदी महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने मोतीमहल मे विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर पूरी विधि विधान से शस्‍त्रों की पूजा की महाराव राजा ने कहा कि दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। यह पर्व हमें अपने अहंकार तथा बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है। इसके साथ ही महाराव ने अपने शब्दों में नारी शक्ति को ही शुभ और शांति का आधार बताया है उन्होंने बताया कि हमे श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर नारी के सम्मान की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए भगवान श्रीराम भी नारी सम्मान के रक्षक है। इसके साथ ही महाराव राजा ने समस्त
बुंदीवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत