“आई.जी. ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स की सात बार की मेडल विजेता नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर को सम्मानित किया”

 

भरतपुर, नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट एवं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स की सात बार की पदक विजेता भरतपुर पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक मनीषा चाहर को भरतपुर पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने मिठाई खिलाकर मेडल और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया । भरतपुर पुलिस की मनीषा चाहर ने गत माह 9 से 13 सितंबर तक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। चोटिल होने के कारण स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई। मनीषा का यह ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में लगातार सातवां मेडल है। पूर्व में मनीषा चाहर ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में वर्ष 2015 में करनाल (हरियाणा) और वर्ष 2016 में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में कांस्य पदक जीते, वर्ष 2017 में पुणे (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक और वर्ष 2018 में जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते थे। 2020 में मनीषा ने एन.आई.एस. पटियाला से एक वर्ष का बॉक्सिंग कोच का ट्रेनिंग डिप्लोमा किया; तत्पश्चात वर्ष 2022 में पुणे (महाराष्ट्र) एवं वर्ष 2023 में करनाल (हरियाणा) में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते, इनके अलावा वर्ष 2023 में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित 45वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ इस वर्ष रायपुर (छत्तीसगढ) में आयोजित 45वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं । मनीषा आगामी वर्ष में बर्मिंघम (यूएसए) में होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के शिविर एंव ट्रायल पश्चात्‌ भाग लेंगी ।

दीपचंद शर्मा भरतपुर संभाग ब्यूरो राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत