देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और ये सुनने को मिला राजस्थान में जहां ऑस्ट्रेलिया से भारत आए चार विदेशी पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. पता चला कि चारों पर्यटक सवाई माधोपुर के होटल में ठहरे हुए थे, जहां वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने पर आसपास के इलाके में कोहराम मच गया.
इधर यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद चारों व्यक्तियों को सवाई माधोपुर से जयपुर लाया गया जहां उन्हें राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान अस्पताल (आरयूएचएस) में भर्ती कराया गया. चारों यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने पर आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर में चार ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है.
सिंह के मुताबिक, चार यात्रियों में से तीन में कोरोना के लक्षण पाए गए और एक को जुकाम था। उन्होंने बताया कि चारों यात्रियों की जयपुर में जांच की जा रही है। मालूम हो कि राजस्थान में बीते बुधवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए थे. वर्तमान में, राज्य में 56 मामले चल रहे हैं।
आपको बता दें कि चार पर्यटकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिलते ही सवाई माधोपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमएचओ से डॉ. धर्म सिंह मीणा की मेडिकल टीम के साथ रणथंभौर रोड स्थित ताज रीजेंसी होटल में काम शुरू कर दिया. जहां टीम द्वारा होटल के उन दो कमरों को सैनेटाइज करने के बाद सीज कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य टीम ने होटल स्टाफ व होटल में ठहरे अन्य यात्रियों का भी कोविड टेस्ट किया.
सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार विदेशी पर्यटक ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे और रणथंभौर घूमने सवाई माधोपुर आए थे. सीएमएचओ ने बताया कि 10 विदेशी नागरिकों का जत्था 13 मार्च को आगरा से रणथंभौर घूमने के लिए सवाई माधोपुर आया था.
इसके बाद सभी विदेशी पर्यटक 15 मार्च को होटल छोड़कर जयपुर चले गए, जहां दस में से चार यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया और चारों पर्यटकों में कोरोना के लक्षण पाए गए.
सीएमएचओ ने आगे बताया कि मेडिकल टीम द्वारा चार पर्यटकों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज आरयूएचएस अस्पताल जयपुर में शुरू किया गया. वहीं, चारों लोगों को डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल ले जाया गया। सीएमएचओ ने बताया कि सतर्कता में होटल स्टाफ व होटल में ठहरने वाले पर्यटकों की जांच मेडिकल स्टाफ द्वारा की जा रही है और होटल प्रबंधकों को कोरोना से बचाव के निर्देश का पालन करने की समझाइश दी जा रही है.
