बूंदी। शहर में पुलिस द्वारा रात्रि 10 बजे बाजार बंद करवाने के निर्णय के खिलाफ राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जितेंद्र शर्मा ने 1 प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से मुलाकात कर शहर के आमजन, व्यापारियों और होटल रेस्टोरेंट संचालक आदि की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित बूंदी जिला वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष हारुन खान व पूर्व छात्र संघ सचिव जितेंद्र जारवल ने जिला कलेक्टर से कहा कि अभी शादी ब्याह का सीजन है, रात्रि – 10 बजे तक ग्राहकी रहती है, दुकान के माल को समेटने में भी समय लगता है ऐसे में 10 बजे पूर्व मार्केट बंद करवाना गलत और संवेदनहीन फैसला है, साथ ही पुलिस द्वारा बंद के नाम पर लोगों को परेशान दुर्भाग्यपुर्ण है। इन्होंने कहा कि मार्केट रात्रि 10 बजे बाजार बंद के नाम पर आमजन को परेशान ना किया जाए, शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट को रात्रि 10 बजे बंद करने से मुक्त रखते हुए इन्हें 12 बजे तक का समय दिया जाए। क्योंकि कई लोग रात्रि 11 तक भोजन करने आते हैं ऐसे में इन्हें अपने सामान समेटने में भी समय लगता है, इसलिए इन्हें रात्री 12 बजे तक का समय दिया जाए, बस स्टैंड, अस्पताल कैंटीन रात्रि 11 बजे तक खुली रखने, चौपाटी बाजार व अन्य रेहड़ी लगाकर रोजीरोटी कमाने वालें लोगो को भी बंद के नाम पर परेशान न किए जाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया है।
ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बूंदी