राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैयार बड़ी साइज की तस्वीरों को लगाया गया है, ताकि यहाँ आने वाले लोग जिले के प्रमुख स्थलों को जान सकें और कलेक्ट्रेट न सिर्फ आमजन के काम-काज, समस्याओं के समाधान का, बल्कि पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का भी जरिया बने।
कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के सहयोग से कुंभलगढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, नौ चौकी पाल, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नन्दसमंद बांध, बाघेरी नाका बांध, हल्दीघाटी, महाराणा प्रताप स्मारक, चेतक समाधि, भील बेरी जल प्रपात, प्रमुख उद्योग सहित कई प्रमुख स्थलों की तस्वीरें लगाई गई है। इन तस्वीरों के लगने के बाद कलेक्ट्रेट की आभा में निखार आया है और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है।
इसके साथ ही आमजन को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए परिसर में रंग रोगन भी कराया गया है, हर कोने में सफाई, गार्डन की नियमित क्लीनिंग, रखरखाव, समुचित पार्किंग आदि भी सुनिश्चित की जा रही है।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm