ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
झुझुनू, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख हर्षिनी अतुल कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार झुन्झुनू में सम्पन्न हुई । बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं जिला परिषद सदस्यों द्वारा विभागवार अपनी समस्याएं रखी गई, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिले में निर्मल गांव, निर्मल स्वास्थ्य की मंशा के तहत घरों के बाहर गंदगी या पानी इक्कठा ना हो, ऐसी व्यवस्था सुनिशित की जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों की मांग पर पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जयपुर भिजवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा जिला प्रमुख हर्षिनी अतुल कुमार ने सड़को से अतिक्रमण हटाने तथा स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए ।
ऊषा शर्मा ने चिकित्सकों के अनुसंधान के लिए बॉडी देहदान कर दी