खेदड़ का राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड के लिए चयन

खेदड़ का राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड के लिए चयन

दिनेश जाखड़

गुढ़ागौड़जी। अन्तराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में 7 अप्रेल 2023 को जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर चयन समिति के संयोजक सुभाष स्वामी ने पत्रकार मनोज खेदड़ का कर्मस्थली से विकास तक सेवा कायों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन मे राजस्थान समरसता रत अवार्ड के लिये प्रतिभा के रूप में मनोनयन किया गया है। प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच 7300 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। भारतीय राजदूतावास काठमाण्डो (नेपाल) में भारतीय नागरिक एवं संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृव में एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल इण्डो नेपाल समरसता सोशियल मिशन यात्रा के अन्तर्गत सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। मनोज खेदड़ को मैडल, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से मंच द्वारा सम्मान किया जायेगा। प्रेस सचिव योगेश कुमार शर्मा ने बताया इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत को संयुक्त संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पदस्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा से प्रेरित अभियान है। मनोज खेदड़ सत्यता, निष्पक्ष, स्वरित, पारदर्शी, बाधा रहित, गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक तरीके से पत्रकारिता में सेवा करने वाले अनुकरणीय व्यक्ति हैं। देश में राष्ट्रीय एकल, सर्वधर्म, सद्भाव, समावेश, विकास इत्यादि विषयों को लेकर खेदड़ समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से रुबरु हो रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत