अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह वूमेन पावर सोसायटी के साथ करेंगी महिलाओं और बच्चों को जागरूक


जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता प्रिया सिंह मेघवाल को भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा “13वां भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया।

हमारे देश की शान प्रिया सिंह मेघवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ महिला संरक्षण सशक्तिकरण, अधिकार , सुरक्षा के हितों की प्रथम प्रहरी के रुप में वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान में जनजागृति की अलख जगाने वाली हस्ती प्रिया सिंह से वूमेन पावर सोसायटी के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार, दौसा से श्याम महावर, मालवीय नगर से रवि नैन पुरिया सभी ने मिलकर दुपट्टा ओढ़कर, पुष्प गुच्छ भेंट किए एवं वूमेन पावर सोसायटी की बुक और लेटर देकर विस्तृत वार्ता करी,और प्रदेश में सोसाइटी के स्वरूप को देखते हुए विशेष तौर पर महिलाओं हेतु जनजागृति,शिक्षा, निराश्रित मानव, बेजुबानों के लिए काम करने के हौसले को बढ़ाते हुए “फ्री भोजन कैंप” जो वूमेन पावर सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जाने में सहयोग एवं उपस्थिति देने लिखित आश्वासन दिया जो फ्री भोजन कैंप की 5th कड़ी को शुरू करने का भरोसा दिया जो आगामी तिथि का उद्घोष वूमेन पावर सोसायटी कार्यकारिणी के समक्ष करी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत