JDA द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी आवासीय मकान मे चल रही व्याव्सायिक गतिविधियां, आस पड़ोसी परेशान ।

JDA द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी आवासीय मकान मे चल रही व्याव्सायिक गतिविधियां, आस पड़ोसी परेशान ।

      जगतपुरा जेडीए की लापरवाही के चलते कॉलोनी वाले परेशान, अवेध निर्माण बनकर हुआ तैयार    

JDA द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी आवासीय मकान मे चल रही व्याव्सायिक गतिविधियां, आस पड़ोसी परेशान ।    मामला C-15, आनंद विहार , रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा, जयपुर का है जहाँ आवासीय मकान मे व्याव्सायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । JDA द्वारा इसके विरुद्ध नोटिस जारी किये गए हैं फिर भी व्याव्सायिक गतिविधियां अभी तक नही रोकी गई हैं । आस -पड़ोसियों द्वारा इस अवैध निर्माण को सील / ध्वस्त करने हेतु शिकायत लगातार JDA मे दर्ज कराई जा रही है लेकिन अवैध निर्माण अभी तक नही हटाया गया है व व्याव्सायिक गतिविधियां भी नही रोकी गई हैं जिससे आस – पड़ोस मे रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है । इस मकान का निर्माण जीरो सेटबैक पर किया गया है जिसके विरुद्ध भी JDA द्वारा नोटिस जारी किये गए थे फिर भी निर्माण पूर्ण कर लिया गया । मौके पर सेटबैक क्षेत्र मे अवैध निर्माण व व्याव्सायिक निर्माण वर्तमान में भी मौजूद है जिसे अभी तक हटाया नही गया है और व्याव्सायिक गतिविधियों का संचालन भी लगातार जारी है जिसे भी रोका नही जा रहा है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत