Search
Close this search box.

राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में नवीन विशिष्टता केंद्र का संचालन

बारां, 23 अगस्त। प्रधान चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र मीना के अनुसार राज्य सरकार के आयुर्वेद विभाग के तहत राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बारां में पंचकर्म, जरावस्था, आंचलप्रसूता आदि विशिष्टता केंद्रों का नियमित संचालन किया जा रहा है। पंचकर्म केंद्र में रोगियों को पंचकर्म विधा स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य द्वारा उपचार कर रोग मुक्त किया जाएगा। जरावस्था केंद्र में 60 या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले पुरुष महिलाओं को औषधियां निशुल्क वितरण कर आयु वृद्धि होने से होने वाले रोगों का उपचार किया जाएगा।

आंचलप्रसूता केंद्र में गर्भवती व प्रसूता महिलाओं के स्वास्थ्य वृद्धि के लिए औषधियां व पथ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे गर्भावस्था व बच्चें के जन्म पश्चात होने वाली कठिनाइयों से बचाया जा सके। विभाग द्वारा संचालित विशिष्टता केंद्रों के लिए औषधियों का मांग पत्र आयुर्वेद विभाग को भेज दिया गया है। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता केंद्रों पर हो जाने से आमजन व रोगियों को लाभ मिलने लग जाएगा। आंचलप्रसूता केंद्र के लिए पथ्य की उपलब्धता चिकित्सालय में हो गयी है, जिसका गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को पंजीयन होने के बाद वितरण किया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत