नेत्रदानी अक्षिता ने पिता की पुण्यतिथि पर भरा नेत्रदान का संकल्प पत्र

कोटा, 23 अगस्त। कोटा के मोशन इंस्टीट्यूट में कार्यरत तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोटा महिला जिला महामंत्री श्रीमती अक्षिता सक्सेना ने अपने पिता स्व श्री अंजनी कुमार सक्सेना की तृतीय पुण्यतिथि तथा स्वयं के जन्मदिन पर नेत्रदान महादान का संकल्प लेते हुए शाइन इंडिया फाउंडेशन को अपना संकल्प पत्र सौंपा ।

अक्षिता जी की सहयोगी भाजपा प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शालिनी भटनागर ने बताया कि उनके पिता कोटा में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सामाजिक कार्यों में आगे रहते हुए उत्कृष्ठ कार्य करवाए थे । तथा वह भी उनके पिता के साथ हमेशा सामाजिक कार्यों में उनके साथ निरंतर सहयोग में रहती थी और आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगी । प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य शालिनी भटनागर ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के चीफ कुलवंत गौड़ ने संपर्क कर बेटी के पिता के प्रति सपने को पूर्ण करने में सहयोग करवाया ।

अक्षिता जी का कहना है की आगे जाकर उनकी आंखों से यदि एक पुत्री अपने पिता को पुनः देख पाए तो तो उनका नेत्रदान का प्रयास सफल हो जाएगा । नेत्रदान महादान है ।आप भी करें दूसरो को भी प्रेरित करें । आप मृत्यु के बाद भी अपने आप को किसी दूसरे की आंखों में हमेशा जिंदा रख सकते हैं ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत