केशोरायपाटन में हुआ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से शिविर का आयोजन

बूंदी, 24 अगस्त। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ की ओर से बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग गुरुवार को केशवरायपाटन के आंकाक्षी ब्लॉक में आयोजित शिविर आयोजित हुआ। इसमें आयोग सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने बच्चों से संबंधित समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।

आयोग सदस्य ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सेनेटरी नैपकिन वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए शिविर में मौजूद महिलाओं से योजना का फीड बैक भी लिया। उन्होंने बूंदी में जिला प्रशासन की ओर से संचालित मिशन मानस की सराहना करते हुए कहा कि अभियान के तहत बच्चों में होने वाले बदलाव पर नजर रखी जावे। आयोग सदस्य ने बूंदी पुलिस की ओर से चलाए जा रहे मिशन सुरक्षित बचपन को भी सराहा।

शिविर के दौरान आयोग सदस्य ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बच्चों से संबंधित 206 प्रकरण प्राप्त हुए, इनमें से 124 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आयोग सदस्य ने निर्देश दिए कि जो भी बच्चे शिक्षा से वंचित है, उनके स्कूल में नाम जुडवाए जावे। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जावे, ताकि इन योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत एवं चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पात्र लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि पालनहार, पेंशन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरतमंद बच्चों को गणवेश उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष और चिकित्सा अधिकारी को दिव्यांग बालक और बालिका को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान आयोग सदस्य ने दिव्यांग बच्चों को 5 ट्राई साइकिल, 3 व्हील चेयर, 2 पॉटी कम्पाउंड, 3 श्रवण यंत्र तथा 3 बैसाखी सहित अन्य उपकरण वितरित किए। उन्होंने पालनहार योजनान्तर्गत 5 लाभार्थियों को मौके पर ही 90 हजार की राशि भी उपलब्ध करवाई।
शिविर में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उपखण्ड अधिकारी नैनवा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रामराज मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा, तहसीलदार प्रीतम मीणा, विकास अधिकारी बंशीलाल मीणा ,सीडब्ल्यूसी सदस्य छुट्टन शर्मा, मीनाक्षी मेवाड़ा , रोहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत