बालोतरा के लूनी नदी में नहा रहे तीन चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. करीब ढाई घंटे की खोज बीन के बाद तीनो के शव नदी से बाहर निकाले जा सके। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। घटना बालोतरा जिले के सिणधरी के पायला कला गांव की है.
दरअसल पायला कला के राहुल (15 वर्ष) पुत्र बंशीलाल, विकास (16 वर्ष) पुत्र भावाराम, महेंद्र (15 वर्ष) पुत्र छगनाराम एक साथ घर के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते वे घर से करीब आधा किलोमीटर दूर काला-दरगुड़ा इलाका, लूनी नदी के किनारे पायला के पास पहुँच गये। कुछ देर बाद वह नहाने के लिए पानी में उतर गए। गहराई का पता न चलने पर वे तीनों उसमें डूबने लगे। वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने उनके परिजनों और ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया।
खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोग और गोताखोर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चला. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शव मिले। इसकी सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
पुलिस ने बताया कि ये तीनों बच्चे चचेरे भाई हैं. राहुल और विकास जहां 11वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वहीं महेंद्र 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गावं शोक में डूब गया। वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।