बूंदी 26अगस्त। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरु युवा मंडल सथुर द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रामीण युवाओं का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी मुख्य अतिथि रहे। शिक्षाविद् बुद्धि प्रकाश पुंडीर, प्रधानाध्यापक जय लाल मीणा ,शोजी लाल गुर्जर जिलाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार व यूनिट लीडर हंसराज चौधरी मुख्य वक्ता रहे। अध्यक्षता राजकुमार सांगेला ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि शुभम सुवालका , तेजमल पाटौदी,कालु लाल भाट, रचना पंचौली मंचासीन रहे।
अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शिक्षाविद् बुद्धिप्रकाश पुंडीर द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जनसंख्या का अधिकतर हिस्सा गाँवों में निवास करता है हमारे देश के शक्ति केंद्र है जहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। युवा समर्थ होकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे। धनराज प्रजापत द्वारा आजादी के अमृत काल के दौरान नागरिक कर्तव्य पर युवाओं को प्रेरित किया। स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े शोजी लाल गुर्जर द्वारा ने युवाओं को गुलामी की हर सोच से आज़ादी का पाठ पढ़ाया।
स्काउट गाइड से जुड़े यूनिट लीडर हंसराज चौधरी ने युवाओं को एकता एकजुटता के साथ मिलकर रहने की बात की। कैलाश सैनी द्वारा विरासत पर गर्व के प्रति युवाओं को जागरूक किया। युवा संवाद कार्यक्रम के समापन पर मंडल द्वारा अतिथियों व युवा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं वक्ताओं के द्वारा युवाओं से संवाद कर अमृत काल के पंच प्रण की जानकारी दी गई। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष दीपक नरवाला द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।युवा इस अवसर पर युवराज भाट, भूपेंद्र योगी, अंकित सोहिल, ओमप्रकाश भाट, दीपक जांगिड़, चंदन सैनी,भरत खारवाल, महावीर सैनी,मोनु,शोजी सैनी, आरिफ अली, अजय भाट, विक्रम भाट, चेतराम मीणा आदि युवा उपस्थित रहे