बून्दी पुलिस की अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी, आरोपी के कब्जे से अवैध 1 किलो 260ग्राम गाँजा व 100 ग्राम ,30 मिली ग्राम चरस बरामद

बूंदी 26 अगस्त । पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिले मे हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देशन पर सुभाषचन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना नैनवा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दौराने गशत आरोपी विनोद उर्फ रिंकू को अवैध 1 किलो 260 ग्राम गाँजा व 100 ग्राम,30 मिली ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है

मामला इस प्रकार है कि 26जून 2023 को एसएचओ सुभाष चन्द्र शर्मा उ.नि. मय जाप्ता गश्त के दौरान टोडापोल होता हुआ चैनपुरिया रोड मुक्ति धाम के पास शाम 4.50 पर पहुंचा जहां एक व्यक्ति हाईवे की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसके पास एक पिठ्ठू बैग है जो पुलिस जाप्ता को देखकर एकदम हडवडा गया और बम्बूलो की तरफ भागने लगा इस तरह अचानक पुलिस जीप को देखकर अपने आप को छिपाने की कोशिश करने से उक्त व्यक्ति के पास कोई संदिग्ध आपत्ति जनक वस्तु होने का संदेह हुआ जिसको जाप्ते की मदद से घेरा देकर उक्त व्यक्ति को डिटेन किया गया।

आरोपी व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसको तसल्ली देकर अपना नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद उर्फ रिंकू पुत्र सुखपाल उम्र 26 साल निवासी टोडापोल वार्ड नं.1 नैनवा थाना नैनवा जिला बून्दी ( राज. ) का होना बताया डिटेन शुदा व्यक्ति से पुलिस जीप को देखकर भागने का कारण पूछा तो खुद के बैग मे मादक पदार्थ गांजा व चरस होना बताया जिस पर एसएचओ द्वारा डिटेन शुदा विनोद उर्फ रिंकू की तलाशी ली गई तो पिठ्ठू बैग बरंग काला जिस पर उपर लाल रंग का कवर लगा हुआ है एवं BRITISH PAINTS लिखा हुआ है.

जिसको चैक किया गया तो बैग के अन्दर एक सफेद रंग की पारदर्शी पोलीथीन की थैली मिली पोलीथीन की थैली को खोलकर चैक किया गया तो जिसमे काला भूरा रंग का पत्तीदार व बीजदार पदार्थ नजर आया उक्त पत्तीदार व बीजदार पदार्थ को एसएचओ व अन्य ने सूंघा व परखा तो पूर्व अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया एव डिटेन शुदा विनोद उर्फ रिंकू ने भी उस पदार्थ को गांजा होना बताया । एवं बैग के अन्दर एक स्टील का डिब्बा मिला जिसको खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर काले रंग की बत्तीनुमा पदार्थ नजर आया, बत्तीनुमा पदार्थ मादक पदार्थ चरस होना पाया गया एव डिटेन शुदा विनोद मीणा उर्फ रिंकू ने भी उस पदार्थ को चरस होना बताया । एवं बैग के अन्दर प्लास्टिक की पारदर्शी छोटी थैली के पांच पैकिट एवं 10 पारदर्शी प्लास्टिक की छोटी थैली खुली पडी हुई है ।

आरोपी विनोद उर्फ रिंकू से मादक पदार्थ गांजा व चरस को अपने कब्जे मे रखने व लाने ले जाने बाबत अनुज्ञापत्र चाहा गया तो अपने पास कोई अनुज्ञापत्र नही होना बताया विनोद उर्फ रिंकू का बिना अनुज्ञापत्र के मादक पदार्थ गांजा व चरस को अपने कब्जे मे रखना धारा 8/20एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से वापसी थाने पर मु.न. 314/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज अनुसंधान चन्द्रभान सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना करवर के जिम्मे किया गया आरोपी से अनुसंधान जारी है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत