कोटा 27 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह ने रविवार को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोडने एवं अपात्र का नाम पृथक करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त को चुनाव आयोग की पालना में निर्वाचन विभाग द्वारा रोल पर्यवेक्षक नियुक्त कर बीएलओ की नियुक्ति, स्वीप गतिविधियों की जांच, मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जांच करने के निर्देश दिये है। कोई भी नागरिक भ्रमण के समय रोल पर्यवेक्षक को मतदाता सूची के संबध में दावे आपत्ति दे सकते है। उन्होंने भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी बीएलओ को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप केाई भी कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का पात्र मतदाता नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। क्षेत्र के ऐसे मतदाता जिनका नाम किसी दूसरे स्थान की मतदाता सूची में है, अथवा मृतक मतदाताओं का नाम पृथक कर पारदर्शिता से स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विशेष तिथियों का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं तक जानकारी पहुंच सके। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर आम लोगों को स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप सभी आयुवर्ग के मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में नाम जुडवाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाये।
विशेष ग्राम सभाओं का का प्रचार प्रसार करें-
संभागीय आयुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम एवं वार्ड सभाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देकर उनका सहयोग ले तथा सभी बीएलओ को पाबंद करें कि वह पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने, संशोधन करवाने, हटवाने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार प्रसार कर निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुनरीक्षण का कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्वीप गतिविधियां आयोजित करते हुए भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे पारदर्शिता से स्वच्छ फोटोयुक्त मतदता सूची तैयार हो सके।
सांगोद एवं कोटा उत्तर में किया निरीक्षण-
संभागीय आयुक्त ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र ब्रजनगर एवं कुराड़ का निरीक्षण किया जहां बीएलओ को मतदाता सूची व नाम जुडवाने, संशोधन तथा हटवाने लिए चुनाव आयोग के आवश्यक प्रपत्र साथ रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को सभी बीएलओ का समय समय पर प्रशिक्षण आयोजित कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं नवीन प्रक्रियाओं से अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विधानसभा कोटा उत्तर के मतदान केंद्र बाल विद्यालय बारां रोड का निरीक्षण किया जहां बीएलओ उपस्थित मिले जो योग्य व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, आपत्ति प्राप्त करने, स्थानांतरित व मृत व्यक्तियों के नाम हटाने एवं आवश्यक संशोधन के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन करने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान सहायक कलेक्टर कोटा सपना कुमारी, संयुक्त निदेशक आरएन मालव, सांगोद एवं कनवास के नायब तहसीलदार उपस्थित रहे