उदयपुरवाटी / बाघोली : गांव के मौजीडा बांध के पास लगे छः ट्यूबवैलो में से चार ट्यूबवेल खराब हो जाने से गांव व ढाणियों में एक सप्ताह से पानी का संकट चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 8000 आबादी के लगभग इन ट्यूबवैलो से गांव व ढाणियों में पानी की सप्लाई होती है। जिसमें दो ट्यूबवेल जल मिशन योजना की तहत लगाए गए है। एक ट्यूबवेल तो चालू स्थिति में है। दूसरा ट्यूबवेल लगाने के बाद ही ठेकेदार ने चालू नहीं किया।
ट्यूबवेल में मोटर पाइपलाइन बिजली कनेक्शन सभी हैं। लेकिन बीच में एक केबल कटने के कारण 6 महीने से खराब पड़ा है। चार ट्यूबवेल जलदाय विभाग के अंतर्गत आते हैं। उसमें से एक ट्यूबवेल चालू स्थिति में है। दो ट्यूबवैलो की मोटर जल जाने से खराब पड़े हैं। वही पुराना ट्यूबवैल 8 महीने से मोटर केबिल के कारण बंद पड़ा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को लेकर कई बार अवगत करवा दिया। लेकिन एक-दो दिन एक-दो दिन का नाम लेकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
पिछले दिनों पूर्व राज्य मंत्री व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा द्वारा दो नए ट्यूबवेलो के लिए मोटर उपलब्ध करवाई थी। उसकी जगह दूसरी मोटर को निकाल कर स्पेयर में न रख पापडा गांव के ट्यूबवेलो में डलवा दी। जिसके चलते जो ट्यूबवेल की मोटर जल जाती है उसको पहले तो निकाल कर ले जाते हैं। तीन-चार दिन बाद में रिपेयरिंग करके लाते हैं। इससे भी पानी का संकट बढ़ रहा है। स्पेयर में पड़ी हुई मोटर को इधर ही रखते तो इतना पानी का संकट नहीं होता।
ग्रामीणों ने जलदाय विभाग से स्पेयर में रखी मोटरों को वापस मंगवाने व समय पर जली हुई मोटर को डालकर पानी की सप्लाई चालू करने की मांग की है। इनका कहना मोटर तैयार हो रही है कोशिश करके आज ही भिजवाऊगा । जल मिशन की ट्यूबवैल के लिए भी बड़ी मोटर के लिए बोल रखा है। आते ही चालू करवा दी जाएगी। विकास कुमार जेईएन जलदाय विभाग पौख ।