विधानसभा सभा के विधायक गणेश घोघरा ने बुधवार को बिछीवाड़ा उपखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत लाम्बाभाटटड़ा मे वडेला घाटी से बुसीदारी विद्यालय तक 151 लाख व असोड़ा फला से कमजी मनात के घर तक 168 लाख से बनने वाली सड़को का फीता काट कर शिल्यान्यास करते उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते रखे।
गोघरा ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार ने विकास व कल्याण की सेकड़ो योजनाए चलाई है। कर्मचारी व आमजन गुणवत्ता का ध्यान रखे क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है।
उपस्थित लोगो ने गणेश गोघरा जिंदाबाद, कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
अध्यक्षता करते पंचायत समिति प्रधान देवराम रोत ने कांग्रेस सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया व गरीबो के लिए कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प बताया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार, ब्लाक अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार,, पूर्व प्रधान रुपलाल परमार, विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष पवन गमेती, सरपंच धनपाल डामोर,जिला परिषद सदस्य गुलशन मनात, सरपंच बसंती देवी मेणात, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी ननोमा, तलेया सरपंच लक्ष्मण गमेती ब्लाक अध्यक्ष लोकेश भगोरा, ब्लाक महामंत्री धनपाल तबियाड़,, जीवतराम मेणात, मुकेश मनात, प्रकाश मेणात,थावर चन्द , पन्ना लाल मेणात सोहन लाल मेणात, मनीष मेणात,सोमेश्वर मेणात, गोकुलराम आसोडा, जीवा , महेश ,कांति , आसोडा विजयपाल , मगन मानत ,गोविंद मेंणात जीवा ,अमृतलाल भगोरा के अलावा सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।संचालन समाज सेवी नारायण लाल मोडिया ने किया ।धन्यवाद सोहनलाल मेनात ने दिया ।