कोटा 29 अगस्त। बैरवा विकास समिति कोटा की महिलाओ ओर से मंगलवार को लहरिया उत्सव का आयोजन भीतरियां कुण्ड में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपभोक्ता भंडार की प्रबंधक बीना बैरवा रही।
बैरवा विकास समिति महिला अध्यक्ष सरोज बैरवा ने बताया कि सभी महिलाओं ने लहरियां पर आधारित वेशभूषा पहनकर लहरिया उत्सव पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लहरियां उत्सव कार्यक्रम में माया बैरवा, भगवंती बैरवा, डॉ सावित्री बैरवा, संतोष बैरवा, राजमती बैरवा आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान कई तरह के गेम खिलाये गए। जिसमें फ्लावर गेम में प्रथम पिंकी व द्वितीय चंद्रकला आजाद, और चम्मच नींबू दौड़ में प्रथम आशा व द्वितीय गीता विजेता रही।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चूड़ी में स्नेहलता व रूबी दयाल विजेता रही। उत्सव में लहरिया क्वीन कविता वर्मा, रनरअप सुशीला रही । कार्यक्रम में मति विमलेश बंसीवाल, जानकी बैरवा, श्यामा जाटव, स्नेहलता वर्मा, उमा वर्मा, गीता, रेखा रेडियोग्राफर अंजू, सुनीता, रश्मि, सीमा आदि महिलाये उपस्थित रही। कार्यक्रम में महिलाओं ने बहुत आनद लिया और आने वाले वर्षो में भी इसी प्रकार के आयोजन किये जाने का सुझाव दिया।