कोटा 30 अगस्त। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राणवायु ऑक्सीजन दाता वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। नायक ने बताया कि भारतीय संकृति आदि काल से प्रकृति पूजक रही है और प्रत्येक त्योहार में पर्यावरण संरक्षण का संदेश होता है। बड़ते प्रदूषण और हाल ही में आई महामारी कोरोना के समय भी वृक्षों से प्राप्त प्राणवायु ऑक्सीजन से ही लोगो की जान बच पाई है साथ ही वृक्षों से ही ग्लोबल वार्मिंग, मृदा के कटाव और अकाल को भी नियंत्रित रखा जाता है इसलिए प्रत्येक भारतवासी को वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
जिला सदस्य मनीष शर्मा और भाजपा नेता सुनील प्रजापति ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन सिर्फ वृक्षों से ही संभव है इसलिए भारत में पीपल,बरगद,तुलसी जेसे वृक्षों की देवरूप में पूजा होती है साथ ही नीम, एलोवीरा, गिलोय,अर्जुन जेसे भारतीय वृक्षों ने तो औषधि के रूप में कई असाध्य रोगों का निदान किया है इसलिए पेड़ो की रक्षा प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। इस अवसर पर आलोक गोयल, नवल राठौड़, मनु प्रताप, नवनीत नागर,लोकेश गुप्ता, बबलू बबेरवाल,कमल गुर्जर,हरीश नायक,विश्वनाथ नामा,मोनू पांचाल आदि उपस्थित रहे।