कोटा 6 सितम्बर। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को अनंत चतुर्दशी जुलूस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए के लिए अपने-अपने दायित्वों का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करें।
सीएमएचओ द्वारा जुलूस प्रारंभ से अंत तक मेडिकल टीम, मोबाइल टीम तैनात रखी जाए, बारहदरी पर 24 घंटे टीम मौजूद रहे। निगम द्वारा सफाई एवं रखरखाव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। कम से कम 10 मोबाइल शौचालय अलग-अलग पॉइंट पर रखवाएं। आवारा पशु मार्गाे में दिखाई नहीं दें। पशु पकड़ने के साधनों के साथ निगम की टीम मौजूद रहे।
इस दिन मीट की दुकानें बंद रखी जाएं। किशोर सागर किनारे किसी भी तरह का कचरा नहीं डाला जाए। कचरा पात्रों को भी खाली करवाएं। जुलूस मार्ग में जगह-जगह कचरा पात्र रखें, मार्ग समय-समय पर साफ कराया जाए। पीडब्ल्यूडी द्वारा सुुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों पर बेरीकेडिंग पुलिस के समन्वय से कराई जाए।जर्जर भवनों को चिन्हित कर निशान लगाए जाएं। अनंत चतुर्दशी के साथ बारावफात भी होने के कारण जुलूस व्यवस्था सुनियोजित रखी जाए।
मुख्य कंट्रोल रूम कैथूनी पोल थाना तथा बारहदरी पर यूआईटी ऑफिस कंट्रोल रूम पर उपयुक्त संचार व्यवस्था एवं संसाधनों की व्यवस्था निगम द्वारा कराई जाए। परिवहन विभाग द्वारा क्रेन की व्यवस्था रखी जाए ताकि वाहन खराब होने की स्थिति में मार्ग से हटाया जा सके। मार्ग में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे। क्रेन तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कराई जाए। संपूर्ण मार्ग में एवं विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे। झूलते तारों को दुरुस्त करें। कोई तार 16 फीट से नीचे ना हो। ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर फेंसिंग कराएं, सम्पूर्ण सेफ्टी ऑडिट कराएं। पर्याप्त नावों, गोताखोरों एवं आपदा राहत दलों की तैनाती की जाए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों की संयुक्त कमेटी बनाई जाकर जुलूस के संपूर्ण मार्ग रास्तों का निरीक्षण कराया जाए। जो भी कमियां पाई जाए उन्हें समय रहते पूरा कराया जाए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।