फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने किया तीसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार

बारां 14 सितम्बर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ बारां द्वारा गुरुवार को तीसरे दिन भी 8 से 10 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं जिला औषधी भंडार में भी 10 से 12 बजे तक 2 घण्टे कार्य बहिष्कार किया गया। जिलाध्यक्ष लीलाधर नागर ने बताया कि मांगे नहीं मानी गई तो 15 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर जायेंगे। जिला अध्यक्ष लीलाधर नगर ने बताया कि फार्मासिस्ट 7 सूत्री मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूरन हड़ताल करना पड़ रहा है। धरने में जिले के सभी फार्मासिस्ट ने दवा काउंटर बंद रखें। प्रदर्शन में सीताराम गर्ग, कनिका गुप्ता,सुनीता मीना, हेमंत गोस्वामी, हेमन्त मीना, राजेंद्र मेहता, दुर्गाशंकर मीना, मुकेश बैरागी, नवनीत शर्मा, नरेन्द्र नागर, ऋतिक, बुद्धि प्रकाश मीना आदि फार्मासिस्ट शामिल हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत