जिला टोंक l टोडारायसिंह में अन्तरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत के तत्वाधान मे अम्बेडकर जयन्ती समारोह अम्बेडकर सर्किल बस स्टैंड टोडारायसिंह मे 14 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे आयोजित होगा जिसमे मुख्य अतिथी उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह अध्यक्षता सत्यनारायण सैनी अध्यक्ष नगर पालिका टोडारायसिंह विशिष्ट अतिथी राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा, धर्मेंद्र मीणा तहसील दार टोडारायसिंह, संस्था के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष एंव संस्थापक लक्ष्मीनारायण बैरवा, गोकुल बैरवा अध्यक्ष टोडारायसिंह, कजोड बैरवा अध्यक्ष बैरवा समाज भासु, गोपाल गुर्जर पुर्व प्रधान मालपुरा, श्रवण लाल गुर्जर, किसान नेता रतन खोखर, भंवर लाल बैरवा अध्यक्ष टोडारायसिंह मालपुरा, राजेश बैरवा, ईकाई अध्यक्ष भासु सहित कई अन्य वरिष्ठ लोग की मौजूदगी मे समारोह आयोजित होगा जिसमे टोडारायसिंह की 31 पंचायतो के लोग आयेगे नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी टोडारायसिंह मे आम्बेडकर जी की मुर्ति पर निला कलर करवायेंगे और अम्बेडकर जयन्ती के बाद मे आम्बेडकर की मुर्ति पर छतरी बनायेंगे और कैमरा चालु करवाने के लिए हमारी मांग पर पुरा सहयोग करने का दिया भरोसा । लक्ष्मीनारायण बैरवा अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत
