पाॅलिथिन मुक्त भरतपुर की शुरूआत विजय नगर काॅलोनी सारस चौराहे से

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर

विजय नगर काॅलोनी सारस चौराहा भरतपुर को पाॅलिथिन मुक्त करने का डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में काॅलोनी निवासी केदार नाथ पाराशर, अचल सिंह राना व अशोक शर्मा ने डोर टू डोर पहुंच कर घर मालिकों को यह समझाने के प्रयास किए कि पाॅलिथिन किसी भी तरह घर से बाहर बिना बंडल के ना जाए, नाही थैलियों में गीला सूखा कचरा भरकर टिपर में या घर से बाहर डालना है। इसके लिए उन्हे तीन तरीके सुझाए व उनके प्रदर्शन किये।सुआ सुतली से छोटी से छोटी पाॅलिथिन यथा दवाईयों के रेपर,टाॅफी के रेपर,घर में सामान्य के साथ आने वाली पाॅलिथिन पैकिंग आदि सबको टोचा करें बंडल बनाएं तब टिपर में डालें।सूआ व सुतली समाजसेवी अशोक शर्मा विजय नगर की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
संग्रह किस प्रकार करना है इसका प्रदर्शन केदार नाथ पाराशर व अचल सिंह राना ने किया।नगर निगम के कम्पनी की कर्मचारी भी हमारे साथ रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत