राकेश कुमार शर्मा
बस्सी – आगरा रोड स्थित प्रेमनगर में वार्ड 124 में पार्षद कार्यालय और पार्क का उद्घाटन किया गया। साथ ही सड़कों का शिलान्यास किया गया। यह उद्घाटन और शिलान्यास जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और महापौर सौम्या गुर्जर ने किया। आपको बता दे कि वार्ड में स्थित पार्क को 9 लाख 70 हजार रुपए की लागत से विकसित किया गया है। वहीं पार्षद कार्यालय का निर्माण 5 लाख रुपए में किया गया। इसके साथ ही वार्ड में 75 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि वार्ड के विकास में पैसे की कमी नहीं आयेगी। हर वार्ड का चहमुखी विकास होगा आपको बता दे कि नगर निगम के ओर से हर वार्ड को विकास के लिए 75 लाख रुपए दिए गए है। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 124 की पार्षद विमला जटवाड़ा, भाजपा के जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, भाजपा के जयपुर जिला मंत्री कैलाश जटवाड़ा, पार्षद विनोद शर्मा, वार्डवासि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
