[the_ad id="102"]

जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जनजाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया बड़ोदिया मुक्तिधाम में तैयार किया गया तपोवन

 

हिंडोली,बूंदी
ग्राम पंचायत बडोदिया में बूंदी जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, विकास अधिकारी हिंडोली राम कुमार, तहसीलदार कमलेश मीणा, माडा से धारा सिंह,संगीता, स्वच्छता अभियान से निजामुद्दीन, राकेश शर्मा साथ में रिलायंस के हेड रामधन, उद्योग विभाग से मनोज झा सभी ने आकर जनजाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया साथ में बड़ोदिया मुक्तिधाम में तैयार किया गया तपोवन में सभी तरह के पोंधे फलदार व पुष्प इतियादी पोधो को देखा व निरीक्षण किया तपोवन को देखकर सभी अधिकारी मंत्र मुक्त हो गए वह कहां कि ऐसा तपोवन सभी पंचायत में हो तो राजस्थान की कायाकल्प हो सकती है प्रशासक राधेश्याम गुप्ता सहायक सचिव सेलू गुप्ता मदनलाल कोटवाल मदन सेन कालु जांगिड़ बाबुलाल सेन को ग्राम वासियों ने सभी का स्वागत सत्कार किया

– शिव कुमार शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत