-पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र मिटावा ने नवागंतुक प्रधानाध्यापक चेकीतान सिंह को गुलदस्ता भेंटकर सौंपी जिम्मेदारी
-पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र मिटावा का राजस्थान पुलिस में हुआ है चयन
-बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रखना हम सब की जिम्मेदारी
उदयपुरवाटी l कस्बे में चुंगी नंबर तीन के पास स्थित कुआं कानूहाला पर राजस्थान टैगोर फाउंडेशन स्कूल के परिसर में बुधवार को पूर्व प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र मिटावा ने नवागंतुक प्रधानाध्यापक सुश्री चेकितान सिंह को गुलदस्ता भेंट कर नई जिम्मेदारी सौंपीl पूर्व प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र मिटावा का विद्यालय परिवार के सदस्यों ने पुष्प हार पहनकर अभिनंदन किया l ध्यान रहे पूर्व प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र मिटावा का राजस्थान पुलिस में चयन होने पर विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका चेकितान सिंह को यह नई जिम्मेदारी सौंप गईl
