[the_ad id="102"]

संजना जाटव के जीतने पर विश्वेंद्र सिंह टीम ने जश्न मनाया

कुम्हेर, भरतपुर 05 जून

संवाददाता दीपचंद शर्मा

भरतपुर लोकसभा से कांग्रेस की संजना जाटव की जीत के बाद कुम्हेर कार्यालय पर महाराजा विश्वेंद्र सिंह की टीम के समस्त सदस्यों ने जिला परिषद सदस्य कुँवर गोरधन सिंह रीठौटी एवं प्रधान प्रताप सिंह महरावर के नेतृत्व में एकत्रित होकर संजना जाटव की जीत का सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुँवर गोरधन सिंह रीठौटी, कुम्हेर प्रधान प्रताप सिंह महरावर, पूर्व चैयरमेन महेन्द्र सिंह जाटव, पार्षद रवि सोनी वकील, गिरधारीलाल जाटव, राकेश यादव, श्यामवीर नेता, राजवीर सरपंच तमरेर आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत