[the_ad id="102"]

वोट राखी बांध कर दिया जागरूकता का संदेश

‘विद्यालय में मनाया स्वीप रक्षाबंधन’

बारां, 8 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में शहर के सदर बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना थाना में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत रक्षाबंधन पर्व मनाया गया, जिसमें ईएलसी सदस्यों ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन वाली आकर्षक राखी बांधकर मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अमित भार्गव ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उन्हें गणना फॉर्म देंगे तथा आयु वर्ग की श्रेणी के अनुसार आवश्यक दस्तावेज सहित पुनः प्राप्त करेंगे, इसके द्वारा मतदाता का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है ,जिससे मृत, दोहरे नाम या स्थानांतरित हो गए मतदाताओं के नाम हटाकर सूची को अद्यतन किया जाएगा।
किस प्रकार भरना है गणना प्रपत्र
भार्गव ने बताया कि गणना के लिए 2002 की मतदाता सूची को आधार माना गया है, 2002 की वोटर लिस्ट को निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है, गणना के लिए मतदाताओ को आयु वर्ग के अनुसार चार श्रेणी में बांटा गया है ,प्रथम श्रेणी में ऐसे मतदाता जिनका नाम 2002 की वोटर लिस्ट में मौजूद है उन्हें गणना प्रपत्र पर अपना नवीनतम फोटो लगाना है तथा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज शामिल नहीं करना है ,वही दूसरी श्रेणी में ऐसे मतदाता जिनका नाम 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं है तथा यदि जन्म तिथि 1जुलाई 1987 से पहले की है तो फोटो के साथ एक निर्धारित पहचान पत्र लगाना होगा, वही तीसरी श्रेणी में ऐसे मतदाता जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 तक के मध्य हुआ है, तो स्वयं का कोई एक निर्धारित पहचान पत्र और आपके पिता या माता में से किसी एक का पहचान पत्र , चौथी श्रेणी में ऐसे मतदाता जिनका जन्म 2 दिसंबर 2004 के बाद का है, तो एक स्वयं का पहचान पत्र साथ में पिता एवं माता का भी एक-एक पहचान पत्र देना होगा, तीसरी और चौथी श्रेणी के ऐसे मतदाता जिनके माता-पिता का नाम 2002 की मतदाता सूची में दर्ज है तो ऐसे मतदाता को स्वयं का पहचान पत्र के साथ सूची में नाम वाले पृष्ठ की छाया प्रति ही संलग्न करना है,साथ ही विद्यार्थियों व नव मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप या निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल अवजमते.मबप.हवअ.पद पर फॉर्म 6 के तहत मतदाता सूची में पंजीयन करने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।
प्रधानाचार्य सुनीता अग्रवाल ने विद्यार्थियों से मतदाता सूची में अपना पंजीयन करवाने एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम मेंअपने परिचित जनों से प्रचार प्रसार करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ अब्दुल हफीज, वरिष्ठ अध्यापक महावीर प्रसाद, ममता कुमारी, संतोष बैरवा, व.कार्यालय सहायक अनिल शर्मा सहित स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत