बून्दी, 21 सितम्बर। स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत बूंदी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 132 पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने आगामी विधानसभा आम चुनाव में अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए आव्हान किया।
उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गत विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था, वहां गुरुवार को स्थानीय विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों, बीएलओ, सुपरवाईजर के द्वारा मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। बीएलओ द्वारा वीएचए एवं केवाईसीसी की जानकारी देकर मतदान के लिए जागरूक किया गया।

Author: Abhishek Solanki
Post Views: 123