डीग, विद्या भारती संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी पखवाड़ा 25 सितंबर से बालिका उच्च प्राथमिक विद्या मंदिर में मनाया जा रहा है जिसका समापन विधिवत रूप से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती को किया जाएगा। स्वदेशी पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें निबंध प्रतियोगिता , रंगोली मेहंदी, पत्र लेखन, पत्र वाचन और बच्चों द्वारा स्व निर्मित स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण सहित स्व भाषा आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
वहीं इस श्रंखला में विद्या भारती संस्थान द्वारा जिले में स्वदेशी रैली निकाली गई जिसे केनरा बैंक प्रबंधक विनय कुमार खंडेलवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें बच्चों ने हाथों में स्वदेशी अपनाने, स्वभाषा और स्वदेशी के प्रचार – प्रसार लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे लगाये । का उद्देश्य भारतीय नागरिकों में स्व की भावना जागृत करना है। इस मौके पर राजेश कुमार शर्मा, अध्यापक छैलबिहारी गुप्ता, बालस्वरूप शर्मा, अशोक शर्मा, बबिता, आशा शर्मा, नम्रता, गुलशन कुमार, रंजना, बालकृष्ण शर्मा आदि सहित बच्चे उपस्थित रहें।