शिव कुमार शर्मा:
बूंदी, 25 जुलाई 2025: जिले के लाम्बी देवरिया पीली की खान ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा में गुरुवार शाम एक दुखद हादसे में 15 वर्षीय किशोरी कृष्णा, पुत्री कालू गवांरिया, खदान में डूब गई। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सत्यवान शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की गई। तालेडा तहसील के प्रशासनिक अधिकारी, पटवारी तालाब बरधा, और बरूंधन कानूनगो मौके पर पहुंचे।
हादसे की जानकारी के अनुसार, कृष्णा गुरुवार, 24 जुलाई 2025 की शाम को बकरियां चराने के लिए निकली थी, तभी वह खदान में डूब गई। सूचना मिलते ही SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और 24 जुलाई की शाम से ही तलाशी अभियान शुरू किया। 25 जुलाई की सुबह तक चले इस सघन अभियान में सिविल डिफेंस के प्रभारी नवीन तेजस्वी, टीम इंचार्ज देवकीनंदन, ओम प्रकाश शर्मा, राजकुमार जोशी, आकाश सैनी, जितेंद्र सैनी, दुर्गा लाल और SDRF टीम के प्रभारी हनुमान गुर्जर, हरवीर, हरिओम, आसाराम, मुकेश, जगदीश, समर सिंह, देवकरण, अशोक, गणराज आदि ने संयुक्त रूप से प्रयास कर किशोरी के शव को खदान से बरामद किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए तालेडा के सामुदायिक चिकित्सालय भेज दिया गया।
