रामदेवजी महाराज की कलश यात्रा व झांकी का आयोजन

शाहपुरा न्यूज – भाभरु ग्राम में बाबा रामदेवजी महाराज की कलश यात्रा व झांकी का आयोजन रविवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ। कलश यात्रा पंचायत भवन स्थित शिव मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी की तलहटी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुँच कर विसर्जित हुई। स्थानीय ग्रामीण व राज ई मित्र संचालक ने बताया की यात्रा डीजे से पंचरंगा ध्वज निशान ले रवाना हुई। रास्तों में अनेक जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रात्री में सुंदर पाठ का आयोजन होगा व सोमवार को विशाल भण्डारा आयोजित होगा। लोक गायक कलाकार गिर्राज महासी एंड पार्टी भी भजनों की प्रस्तुती देगे। इस दौरान रामसिंह भगतजी, पूर्व चैयरमैन एडवोकेट महेन्द्र कुमार सैनी, लालाराम प्रधान, जगदीश सैनी, कैलाश सैनी, राजकुमार सैनी, दिनेश सैनी, राजू टेलर, सुबेसिंह, ख्यालीराम, अमर सिंह, प्यारेलाल, भूपेन्द्र, चन्द्र प्रकाश, रामौवतार खेमजी, नेतराम, रूपचंद व पूरणमल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत